और विधियों का वह लेख जो हमारे नाम पर, और हमारे विरोध में था मिटा डाला; और उस को क्रूस पर कीलों से जड़कर साम्हने से हटा दिया है.@कुलुस्सियों 2:14
चित्र
Carrie Breck (1855–1934)

Car­rie E. Breck, 1899 (Nailed to the Cross); .

Grant C. Tull­ar (🔊 pdf nwc).

चित्र
Grant Tullar (1869–1950)

मेरे बदले में मरने को एक था तैयार
कि मैं पापी स्वतन्त्र हो जाऊं
अपने ऊपर लिया मेरे पापों का भार
येसु ने आप दे दी अपनी जान.

कोरस

देख, सलीब पर वह कीलों से जडे़ हुवे
कितना भारी था पापों का भार
ईजा थी तिस पर भी
ख़्रीष्ट गया कलवरी और वहां किया मेरा उद्धार.

उसका प्रेम है अजीब, जब वह धीरज के साथ
मेरे दिल से निकालता सब मैल
मैं खुश हूं इसलिये येसु है मेरा साथ
सब गुनाह खून में किये सफेद.

कोरस

मैं मसीह पास रहूंगा और आनन्द के साथ
कदम मारूंगा आगे हर आन
तेरी हम्द हो येसु यही है मेरा राग
तूने दूर किये मेरे गुनाह.

कोरस