और वह कहने लगा, हे सब यहूदियो, हे यरूशलेम के रहनेवालो, हे राजा यहोशापात, तुम सब ध्यान दो, यहोवा तुमसे यों कहता है, तुम इस बड़ी भीड़ से मत डरो और तुम्हारा मन कच्चा न हो, क्योंकि युध्द तुम्हारा नहीं, परमेश्वर का है.@इतिहास, दूसरा भाग २०:१५
चित्र
Sabine Baring-Gould
(1834–1924)

Sa­bi­ne Bar­ing-Gould, 1864 (On­ward, Christ­ian Sol­diers); .

Ar­thur S. Sul­li­van, 1871 (🔊 pdf nwc).

चित्र
Arthur Sullivan (1842–1900)

येसु के सिपाही आगे कदम मार
कि सलीब है आगे तेरे नमूदार
तेरा शाही पेशवा है येसु मसीह
उसके झंडे आगे चलते हैं सही.

गीत के अन्त के शब्द

येसु के सिपाही आगे कदम मार
कि सलीब है आगे तेरे नमूदार.

इस निशान को देखके भागता है शैतान
आगे ऐ सिपाही फताह अपनी मान
सना की आवाज़ से दोज़ख है लरजां
भाईयो हम्दो सना गाऒ खुश इलाहान.

गीत के अन्त के शब्द

लशकर-ए-कलीसिया जंग पर चढ़ती है
मोमनीन को याद कर आगे बढ़ता है
हम एक कदम भाईयो बे तफरीक हैं एक
एक तालीम और आसरा उलफत में भी एक.

गीत के अन्त के शब्द

ताज-ऒ-तखत है फानी राज हैं बेकयाम
येसु की कलीसिया रहती ता दवाम
यह है उसका वायदा कि सब इख़तयार
दोज़िख का न गालिब होगा न कामगार.

गीत के अन्त के शब्द

बस सब कौम आऒ जंग में शामिल हो
ख़ुश आवाज़ बजाऒ शादियाने को
बादशाह की तारीफ में येसु जिसका नाम
आदमी और फरिशते गाते हैं मुदाम, आमीन.

गीत के अन्त के शब्द